‘खूनी पंजा’ पर मोदी ने चुनाव आयोग को भेजा जवाब

Corruption FARRUKHABAD NEWS Politics Uncategorized राष्ट्रीय

modi-in-kanpur2नई दिल्ली। भाजपा के पीएम उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को खूनी पंजे वाले बयान पर चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिस का जवाब भेज दिया है। मोदी ने अपने जवाब में कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। केंद्रीय चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ की एक चुनावी सभा में कांग्रेस के निशान को खूनी पंजा बताए जाने पर नोटिस भेजकर जवाब मांगा था।

उल्लेखनीय है कि आयोग ने मोदी को नोटिस का जवाब देने के लिए पहले 16 नवंबर की शाम पांच बजे तक का वक्त दिया था। मोदी ने 15 नवंबर को आयोग को पत्र भेजकर नोटिस का जवाब देने के लिए एक हफ्ते का और समय मांगा था। आयोग ने शनिवार को उन्हें एक हफ्ते की बजाय चार दिन की मोहलत देने का फैसला लिया था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इससे पहले नरेंद्र मोदी के इस बयान को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी। आयोग ने मोदी के इस बयान को प्रथम दृष्टया आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मानते हुए उन्हें जवाब देने के लिए नोटिस भेजा था।