प्रधान व लेखपाल की साठगांठ से कब्रिस्तान पर हो रहा अवैध कब्जा

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटरी धर्मपुर के मलिखान की मढैयां में प्रधान व लेखपाल मिलकर कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा करवा रहे हैं। जिसकी शिकायत करने तहसील दिवस पहुंचे ग्रामीणों को हड़ताली राज्य कर्मचारियों ने रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण तहसील दिवस में मौजूद एसडीएम के पास जा पहुंचे। जहां उन्होंने प्रार्थनापत्र सौंपकर अवैध कब्जा रुकवाने की मांग की। एसडीएम ने प्रार्थनापत्र रजिस्टर में दर्ज किये बगैर रख तो लिया। अब ग्रामीणों की नजरें एसडीएम द्वारा कार्यवाही करने या न करने पर टिकी हुई हैं।grameen katree dharmpur

ग्रामीणों द्वारा दिये गये प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि प्रधान फूलसिंह व ग्राम के अमीन मोहम्मद इरशाद, शमीम, और लेखपाल की मिलीभगत से कब्रिस्तान को जुतवा रहे हैं। कब्रिस्तान में बच्चों व बूढ़ों के कफन भी निकल रहे हैं। जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीण उच्चाधिकारियों को कर चुके है। लेकिन समस्या नहीं सुनी गयी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं प्रार्थनापत्र तहसील दिवस के रजिस्टर पर राज्य कर्मचारियों की हड़ताल की बजह से दर्ज नहीं की गयी। सीधे ही अधिकारियों के पास पेश कर दी गयी। जिसमें अधिकारियों ने कहा कि जांच कराई जायेगी। कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे को रोका जायेगा या नहीं यह तो अब समय बतायेगा। इस पर ग्रामीणों की भी नजरें टिकी हुई हैं।
इस दौरान समीमुद्दीन, अब्दुल सत्तार, ईदुल हसन, अलीशेर, सनी, सवीना, अब्दुल मंजूर, अब्दुल अनवार, ताहिर हुसैन आदि मौजूद रहे।