डा0 हरिदत्त के चार कम्पाउंण्डरों पर पथराव के मामले में रिपोर्ट दर्ज

Uncategorized

FARRUKHABAD : मकान पर कब्जे को लेकर नाला मछरट्टा निवासी डा0 हरिदत्त द्विवेदी और उनके पड़ोसी विपिन कुमार शुक्ला का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार प्रातः डा0 हरिदत्त के चार कम्पाउण्डरों ने पीड़ित पक्ष पर पथराव कर दिया। घटना के सम्बंध में पुलिस ने चार अज्ञात कम्पाउण्डरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बीते दिन ही मकान पर जबरन कब्जा करने, तोड़फोड़ करने के बाद पुलिस ने विपिन शुक्ला की पुत्रवधू ज्योती शुक्ला की तहरीर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी व उनके पिता हरिदत्त द्विवेदी सहित कुल 28 लोगों के खिलाफ डकैती सहित अन्य मामले में मुकदमा पंजीकृत किया था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिसके बाद पुलिस ने उसी दिन अस्पताल के दो कम्पाउण्डरों को हिरासत में भी ले लिया था। लेकिन इसके बावजूद भी विवाद शनिवार को प्रातः पुनः तूल पकड़ गया। जबकि शुक्रवार रात अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया ने पीड़ित पक्ष के घर पर जाकर पूछताछ की थी। जिसके बाद डा0 हरिदत्त द्विवेदी से भी पूछताछ की गयी। लेकिन शनिवार प्रातः पुनः डा0 हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल के चार कम्पाउण्डर उस समय पीड़ित पक्ष पर हमलावर हो गये जब विपिन शुक्ला के पुत्र अरविंद शुक्ला मकान की तोड़ी गयी दीवार का मलवा हटा रहा था। कम्पाउण्डरों ने उस पर ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। जिससे अरविंद चुटहिल हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।

मौके पर पुलिस पहुंची तब तक आरोपी कम्पाउण्डर फरार हो चुके थे। पीड़ित अरविंद शुक्ला ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अरविंद शुक्ला की तहरीर पर नाला मछरट्टा स्थित डा0 हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल में चार अज्ञात कम्पाउण्डरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिष्चन्द्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पथराव की घटना सत्य प्रतीत नहीं हो रही है। मामली ईंट लगने से पीड़ित घायल हुआ है। जांच की जा रही है।