FARRUKHABAD : अपने पड़ोसी के मकान पर जबरन कब्जा करने के मामले में पीड़ित ने डा0 हरिदत्त के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में भी पहुंच गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारायनदास साहबगंज निवासी विपिन कुमार शुक्ला ने शहर कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह तीस साल से मकान में किरायेदार है और उसमें प्रिंटिंग प्रेस लगा रखी है। पूर्व के मकान मालिकों के मुख्तियारनामा के आधार पर डा0 हरिदत्त द्विवेदी ने अपनी पत्नी के नाम फर्जी बैनामा करा लिया और उससे मकान खाली करने का दबाव बनाने लगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विपिन कुमार शुक्ला ने बताया कि अदालत में मुकदमा चल रहा है और इस पर स्टे भी है। डा0 हरिदत्त द्विवेदी बिना विधिक प्रक्रिया अपनाये गैर कानूनी ढंग से व नेतागीरी का सहारा लेकर मकान खाली करवाने पर उतारू हैं। उन्होने विपिन कुमार के मकान के किनारे तीन फिट चौड़ी निहास खोद दी और उसमें पानी भर दिया। जिससे उसके मकान के गिरने का खतरा बढ़ गया है।
विपिन कुमार शुक्ला ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार को दी और शहर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मामले के सम्बंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।