FARRUKHABAD : जनपद में मण्डल सम्मेलनों की रार को प्रदेश स्तर तक पहुंच जाने के बाद जहां एक तरफ संगठन के पदाधिकारी विभिन्न तरह की वयानबाजी करके अपने आपको अलग करने का प्रयास कर रहे हैं वहीं अब शीघ्र जनपद के संगठन को दुरुस्त करने के लिए शीघ्र ही प्रदेश सह प्रभारी जनपद में आ सकते हैं।
जेएनआई में खबर प्रकाशित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर क्षेत्र बालचंद्र मिश्रा ने जेएनआई को बताया कि संगठन के मण्डल सम्मेलनों के न होने की जानकारी के बाद प्रदेश सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया ने उनसे बात की है। उन्होंने एक सप्ताह के बाद जनपद में आने की तिथि देने की हामी भरी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
श्री मिश्रा ने बताया कि सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया मोदी की सभाओं में व्यस्त होने के कारण एक सप्ताह का समय ले रहे हैं। उनके कथन अनुसार एक सप्ताह बाद जनपद में उनके दौरे का कार्यक्रम मिल जायेगा और वह संगठन के पदाधिकारियों व नेताओं के साथ सघन समीक्षा करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान की जायेगी।
बताते चलें कि बीते दि नही जेएनआई ने मण्डल सम्मेलनों के तय समय पर न होने और संगठन द्वारा मोदी के बूथ फतह मिशन की वाट लगाने के सम्बंध में खबर प्रकाशित की थी। जिसे क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचंद मिश्रा व अन्य प्रदेश के नेताओं ने संज्ञान में लिया है और प्रदेश सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया के जनपद में शीघ्र कार्यक्रम तय होने की बात कही जा रही है।