गणित और विज्ञानं शिक्षको की भर्ती के लिए कॉउंसलिंग दिसम्बर में सम्भावित!

Uncategorized

Teacher2फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयो में चल रही गणित और विज्ञानं शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया में बिलम्ब हो सकता है| आवेदन की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया होनी है| किन्तु वर्त्तमान में परिषद् और परियोजना ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में रिक्त अनुदेशक पदो और उर्दू भाषा के शिक्षको की भर्ती हेतु कॉउंसलिंग की तारीखे तय कर दी है जिसके चलते गणित और विज्ञानं शिक्षको की भर्ती के लिए कॉउंसलिंग जल्द होने की सम्भावना न के बराबर है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इधर प्रदेश सरकार द्वारा आनन् फानन में पिछले 6 माह से लटकी रिक्त अनुदेशक पदो की कॉउंसलिंग करने की तारीख 13 व् 14 नवम्बर जारी कर दी है, उसके बाद विशेष वर्ग भर्ती उर्दू भाषा के शिक्षको के लिए कॉउंसलिंग कराइ जानी है, जो 24 नवम्बर तक चलेगी। इसके बाद इनकी जोइनिंग भी हो सकती है। पूर्व में भी इसी भर्ती के चलते गणित विज्ञान का विज्ञापन प्रकाशित में देरी हुई थी। इस सब प्रक्रिया के चलते विज्ञानं और गणित शिक्षको की भर्ती के लिए कॉउंसलिंग दिसम्बर में होने की सम्भावना है|