FARRUKHABAD : पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। कम्प्यूटर कक्ष में रखे कम्प्यूटरों में इंटरनेट चालू न होने पर पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाल से इंटरनेट तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने इससे पहले फतेहगढ़ कोतवाली का भी निरीक्षण किया.
दोपहर बाद तकरीबन दो बजे पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार के साथ शहर कोतवाली पहुंचे। कोतवाली निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले महिला हवालात का बाहर से ही निरीक्षण किया। जिसके बाद वह पुरुष हवालात के अंदर घुसे। उस दौरान कोई भी आरोपी हवालात में नहीं था। एसपी ने हवालात के शौचालय में गंदगी देख शहर कोतवाल से नाराजगी व्यक्त की व सफाई कराने के निर्देश दिये। हवालात में बंद होने वाले आरोपियों को ओढ़ने के लिए पुराने कंबलों की जगह नये कंबल रखने के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक ने दिये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कोतवाली कार्यालय में पहुंचने के बाद उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद महिला आरक्षी प्रियंका राठौर से कम्प्यूटर के रख रखाव के बारे में बातचीत की। पुलिस अधीक्षक को महिला कांस्टेबिल प्रियंका राठौर ने बताया कि चार कम्प्यूटर हैं। अभी काम न होने की बजह से दो कम्प्यूटर बंद पड़े हैं। चालू दो कम्प्यूटरों में से एक में बीते कुछ दिनों से तकनीकी समस्या आ गयी है। पुलिस अधीक्षक ने इंटरनेट के सम्बंध में पूछा तो कोतवाल बगलें झांकने लगे। कम्प्यूटर में माडम लगा था लेकिन इंटरनेट चालू नहीं था। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह को तत्काल कम्प्यूटर में इंटरनेट चालू करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली के चौकी इंचार्जों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान रजिस्टर चार व सक्रिय अपराध रजिस्टर का भी बारीकी से निरीक्षण किया।