साला बंदूक दिखाकर घरेलू सामान, जेबर व नगदी ले गया

Uncategorized

FARRUKHABAD : जीजा और साले के विवाद ने इस कदर विकराल रूप लिया कि दबंग साले ने अपने साथियों के साथ आकर गोली मारने की धमकी देकर लाखों रुपये का घरेलू सामान, नगदी व जेबर गाड़ी में भरकर ले गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।

ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट गीता बिहार कालोनी भौआ नगला का है, जहां जितेन्द्र सिंह पुत्र नत्थू सिह ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि पांच नवम्बर को साढ़े 6 बजे कन्नौज निवासी उसके साले पिन्टू व दीपू सेंगर पुत्र देशराज सेंगर अपने साथियों मोनू सिंह आदि के साथ उसके घर आये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

पिन्टू के चचेरे भाई के पास लाइसेंसी बंदूक थी। जितेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने पहले गाली गलौज के साथ मारपीट की और फिर बंदूक दिखाकर घर में रखा फ्रिज, कूलर, टीवी, वाशिंग मशीन, सोफा सेट, अलमारी के अलावा, दो सोने के हार, चार चूड़ी, एक जंजीर, छः अंगूठी व 15 तोला सोना के अलावा 30 हजार रुपये की नगदी भी ले गये।

जितेन्द्र 6 माह पूर्व राजेपुर क्षेत्र में बीज विक्री का काम करता था। लेकिन 6 माह से वह बेरोजगार है। भैयादूज पर पत्नी ने मायके जाने की बात कही तो पैसे न होने की बजह से जितेन्द्र ने उसे मना कर दिया। जिस पर जितेन्द्र का उसकी पत्नी के साथ विवाद भी हो गया। जितेन्द्र ने पत्नी के साथ मारपीट भी कर दी थी। जिसकी सूचना जब पत्नी ने अपने मायके में दी तो ससुराल पक्ष के लोगों ने जितेन्द्र के साथ मारपीट कर सामान ले गये। जितेन्द्र सिंह ने लिखित तहरीर शहर कोतवाली पुलिस को दी है। घटियाघाट चौकी इंचार्ज सत्यनिरूपण ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही होगी।