KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : विकासखण्ड कमालगंज में ब्लाक प्रमुख कार्यालय का उदघाटन करने के दौरान भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने क्षेत्र के विकास के लिए 50 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। वहीं उन्होंने विधायक निधि से क्षेत्र को 100 हैन्डपम्प भी उपलब्ध कराये जाने की बात कही।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ कार्यालय व विधायक जमालु््द्दीन सिद्दीकी द्वारा ब्लाक प्रमुख कार्यालय का उदघाटन किया जाना था। लेकिन जिलाधिकारी पवन कुमार किसी कार्य में व्यस्त होने के कारण विकासखण्ड कार्यालय का उदघाटन करने नहीं पहुंचे। वहीं भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने ब्लाक प्रमुख कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया। ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हर तरह से क्षेत्र का विकास किया जायेगा। विधायक ने समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां गिनायीं। उन्होेंने ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को सलाह दी कि अपने अपने गांव में शौचालय बनवा दिये जायें। जिससे होने वाली छेड़छाड़ की घटनायें व बीमारियों से निजात मिल सके।
उन्होंने विधायक निधि से 100 हैन्डपम्प नये व 100 हैन्डपम्पों का रीबोर कराने के लिए आश्वासन दिया। राशिद जमाल सिद्दीकी ने आने वाले सभी लोगों का पुरजोर शुक्रिया अदा किया।
वहीं ब्लाक प्रमुख ने खण्ड विकास अधिकारी हरिचरण राही से को निर्देश दिये कि कार्यक्रम में न आने वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये।
बीडीओ हरिचरन राई ने ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी व विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे पहली बार ऐसे विकासखण्ड में सेवा का मौका मिला है जिसमें यह लगता है कि किसी अच्छी जगह पर आ गये हैं। यहां बेहतरीन सुन्दरीकरण कराया गया है। उन्हें ऐसा उत्तर प्रदेश में कहीं भी देखने को नहीं मिला।
इस दौरान सैय्यद सादाव अली, बृजेश यादव, आमिर सिद्दीकी, प्रधान इरफान अली, अमर सिंह, प्रमोद यादव, उवैदुल अली, समीम एडवोकेट, शकील, इमरान, प्रधान शहजादेलाल, जनार्दन यादव, रिजवान, हारुन, दिलशाद, सपा नेता फुरकान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।