कांग्रेसियों ने सर्वोदय मण्डल के साथ की गालीगलौज व धक्कामुक्की

Uncategorized

FARRUKHABAD : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को ज्ञापन सौंपने के दौरान उनके सामने ही सर्वोदय मण्डल के नेताओं के साथ कांग्रेसी नेताओं ने जमकर अभद्रता की। मुद्दा सलमान खुर्शीद को कार से नीचे उतारकर ज्ञापन देने का था। जिस पर सलमान खुर्शीद राजी नहीं हुए तो सर्वोदय मण्डल नेताओं ने उनके काफिले के आगे खड़े होकर नारेबाजी शुरू कर दी। जिस पर कांग्रेसी नेताओं ने उनके साथ धक्कामुक्की की। एक कार्यकर्ता ने तो डन्डा तक चला दिया।congress - sarvodaya mandal vivad

प्रातः साढ़े 10 बजे सलमान खुर्शीद द्वारा निसाई में चिप्स फैक्ट्री का उदघाटन करना था। जिन्हें ज्ञापन देने के लिए सर्वोदय मण्डल, सर्वोदय मित्र मण्डल, वनाकस, वनारस आदि संस्थाओं के पदाधिकारी चिप्स फैक्ट्री के मार्ग में स्थित सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ता विद्यानंद आर्य के फार्म हाउस पर पहुंच गये।

[bannergarden  id=”8″][bannergarden  id=”11″]

लेकिन सलमान खुर्शीद दिल्ली में मौसम खराब होने की बजह से काफी देर बाद पहुंचे लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गयी। इस पर क्षेत्राधिकारी भगवत सिंह मोतला, अशोक कुमार रावत तहसीलदार आदि लोग फार्म हाउस पहुंचे और सर्वोदय मण्डल के नेताओं से हवाई पट्टी पर ही ज्ञापन दिलवाने की बात कही। लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने भी विभिन्न संगठनों के लोगों को गच्चा दे दिया और सलमान खुर्शीद के काफिले को निकाल ले गये। चिप्स फैक्ट्री के उदघाटन के बाद जैसे ही सलमान का काफिला विद्यानंद आर्य के फार्म हाउस के निकट से गुजरा तो सर्वोदय मण्डल के नेताओं ने उन्हें घेर लिया।salman khurseed - sarvoday mandal vivad

लक्ष्मण सिंह व गोपालबाबू पुरवार ने सलमान खुर्शीद से कार से नीचे उतरकर आकर ज्ञापन लेने की बात कही और कहा कि आप हमारे जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए नीचे उतरकर ही बात करेंगे। लेकिन सलमान खुर्शीद नीचे उतरने को तैयार नहीं हुए और कार में ही ज्ञापन देने की बात करने लगे। जिस पर सर्वोदय मण्डल सहित अन्य संगठनों ने सलमान खुर्शीद की कार के सामने नारेबाजी शुरू कर दी।

देखते ही देखते कांग्रेसी भी अन्य कारों से उतर आये और लक्ष्मण सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं से गाली गलौज शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता कौशलेन्द्र सिंह लालू और प्रदीप राठौर के बीच सर्वोदयी नेताओं का विवाद हो गया। लालू यादव ने लक्ष्मण सिंह पर डन्डा भी चला दिया। विवाद होता देख तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी, कायमगंज सीओ अशोक कुमार रावत, जहानगंज थानाध्यक्ष राघवन सिंह, शमसाबाद थानाध्यक्ष ए के सिंह आदि भी बीच बचाव करने पहुंच गये।

कांग्रेसियों ने थानाध्यक्ष जहानगंज राघवन सिंह व तहसीलदार के साथ भी धक्कामुक्की करने का प्रयास किया। बाद में लक्ष्मण सिंह ने कार में ही बैठे बैठे सलमान खुर्शीद को ज्ञापन दे दिया। जिसमें विद्युत शवदाहगृह बनवाने, ट्रीटमेंट प्लांट लगवाने, आलू की दुर्दशा, कंपिल की कताई मिल आदि मुद्दे उठाये गये। ज्ञापन लेने के बाद पुलिस व कांग्रेसियों ने जैसे तैसे संगठन के नेताओं को रास्ते से हटाया और सलमान का काफिला हवाई पट्टी के लिए रवाना किया।

ज्ञापन देने वालों में अंजली यादव, चन्द्रप्रभा कटियार, दिवाकर नंद दुबे, विनीत कुमार, किशन राजपूत, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।