शूटर पर हमले के आरोप में अधिवक्ता ब्रह्मदत्त सहित 9 के विरुद्ध क्रास एफआईआर दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते शुक्रवार की सुबह अमृतपुर तहसील परिसर में घुसकर अधिवक्ता पर हमले के मामले में पुलिस ने शुक्रवार देर रात को ही आरोपी सहित एक दर्जन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। शनिवार दोपहर बाद गोली मारने वाले मुख्‍य आरोपी कर बहप की तरफ से दी गयी तहरीर पर पुलिस ने अधिवक्ता ब्रह्मदत्त शुक्ला व उनके पुत्रों सहित नौ लोगों के विरुद्ध क्रास एफआईआर दर्ज करली है।

विदित है कि शुक्रवार को तहसील परिसर में बैठे अधिवक्ता ब्रह्मदत्त शुक्ला गोली लगने से घायल हो गये थे। आरोपी को परिसर में ही लोगों ने पकड़ लिया था। पकड़ने से पहले उसके भी गोली लगने की बात कही गयी थी। दोनो को भारी सुरक्षा के साथ लोहिया अस्पताल लाया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर आरोपी ललित चतुर्वेदी को कानपुर रिफर कर दिया गया था और घायल अधिवक्ता देर रात छुट्टी कराकर चले गये। पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर आरोपी पक्ष के एक दर्जन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया था।

शनिवार को आरोपी ललित चतुर्वेदी की बलीपट्टी निवासी बहन सीमा पत्नी सर्वेश अग्निहोत्री की तहरीर पर पुलिस ने अधिवक्ता ब्रह्मदत्त शुक्ला व उनके पुत्र अमित, सुमित, देवदत्त शुक्ला पुत्र प्रेमचन्द्र, सतीश पुत्र बच्चूलाल, सुनीलदत्त पुत्र बृजनंदन निवासी बलीपट्टी व उदयपाल पुत्र नत्थू सिंह, प्रवीण उर्फ पिंटू पुत्र बृजराज सिंह निवासी नगला हूसा व अजय पुत्र जगत नरायन निवासी हरसिंहपुर के विरुद्ध धारा 307 के अलावा 147, 148, 149, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमृतपुर सुनील कुमार ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की गिरफ्तारी नहीं की गयी है। मामले की जांच चल रही है। आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी।