वियर पीने के बाद दोस्त के खिलाफ दी लूट की तहरीर

Uncategorized

FARRUKHABAD : दीपावली पर पहले वियर पीकर मूड़ बनाया और फिर उसके बाद दोस्त के खिलाफ कोतवाली में रुपये लूट लेने की तहरीर दी लेकिन पूछताछ में मामला लेनदेन का निकला।

कासगंज के मूल निवासी और वर्तमान में शहर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज गणेश प्रसाद स्ट्रीट निवासी ड्राइवर राहुल उपाध्याय पुत्र रामकुमार उपाध्याय ने आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी रशमी के साथ दीपावली के त्यौहार का सामान खरीदने आईटीआई चौराहे के निकट गया था। उसी दौरान तलैया फजल इमाम निवासी सुनील उसे मिल गया। दोनो ने साथ-साथ वियर पी। राहुल उपाध्याय ने लिखित रूप से आरोप लगाया कि सुनील ने वियर पीने के बाद उससे 5200 रुपये लूट लिये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

तहरीर कोतवाली में देने के बाद पुलिस ने सुनील को हिरासत में ले लिया। दोनो से पूछताछ की गयी तो मामला आपसी लेनदेन का निकला। हिरासत में लिये गये सुनील ने पुलिस को बताया कि उसके राहुल उपाध्याय पर दो हजार रुपये उधार थे। जिसमें से उसने एक हजार रुपये ले लिये। इस बात पर कहासुनी हो गयी।

शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि मामला आपसी विवाद का था। दोनो में समझौता हो गया है।