FARRUKHABAD : भाई के गायब हो जाने के बाद कोतवाली पहुंची अंकित राठौर की पत्नी ने अंकित के घर से अपने भाई प्रवीन की बरामदगी के बाद कोतवाली पुलिस को दहेज उत्पीडन की तहरीर दी है।
प्रवीन के गायब होने के पीछे धर्मेन्द्र राठौर पर शक उसकी कथित पत्नी के परिजनों ने लगाया था। शक के आधार पर पुलिस ने स्कूल से लापता प्रवीन कनौजिया को अंकित राठौर के विकास नगर बढ़पुर स्थित घर से बरामद कर लिया। प्रवीन व उसके कथित जीजा अंकित राठौर को पुलिस कोतवाली ले आयी। जिसके बाद अंकित को हवालात में बंद कर दिया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
देर शाम अंकित की कथित पत्नी ने कोतवाली प्रभारी के सामने तहरीर लिखकर उन्हें दी। जिसमें कहा गया कि उसने जुलाई 2013 में अंकित से प्रेम विवाह कर लिया था। विवाह के कुछ समय बाद से अंकित उसे दहेज के लिए मारपीट करने लगा। कई बार जान से मारने का प्रयास भी किया गया। अंकित की पत्नी द्वारा दी गयी तहरीर से अब अंकित राठौर पर कानूनी शिकंजा कस सकता है।
अंकित के खिलाफ कोतवाली में पहुंची दो तहरीरें
पहले अपने साले को गायब करने के मामले में कथित पत्नी के पिता प्रमोद ने कोतवाली में अपने पुत्र व जीआईसी स्कूल के कक्षा 10 के छात्र प्रवीन को अंकित राठौर द्वारा गायब करने के मामले में तहरीर दी गयी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और प्रवीन को अंकित राठौर के घर से बरामद किया। वहीं उसकी कथित पत्नी ने दहेज उत्पीड़न के मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिससे अब अंकित राठौर के नाम से कोतवाली पुलिस के पास दो तहरीरें पहुंच चुकी हैं। देखना यह है कि पुलिस अब तहरीर के आधार पर क्या कानूनी कार्यवाही करती है। अंकित राठौर की पत्नी ने अपने को अंकित से जान का खतरा भी बताया है।