सर्वेः राजस्थान में बीजेपी की बयार, कांग्रेस की होगी हार

Uncategorized

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी बीजेपी को बड़ी कामयाबी हाथ लग सकती है। यहां अशोक गहलोत सरकार की वापसी की राह मुश्किल दिख रही है। आईबीएन7 के लिए सीएसडीएस के लिए राजस्थान में सर्वे किया है। सर्वे की मानें तो यहां कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि बीजेपी के खाते में 41 फीसदी वोट जा सकते हैं। वहीं बीएसपी को 7 फीसदी और अन्य 20 फीसदी वोट जा सकते हैं।
Rasthan POll
जहां तक सरकार के कामकाज को लेकर लोगों की राय सरकार के खिलाफ जाती है। महज 31 फीसदी लोग सरकार के कामकाज से खुश हैं, जबकि 45 फीसदी लोग नाखुश हैं। जबकि 24 फीसदी लोगों ने कोई राय नहीं दी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसके अलावा जब अशोक गहलोत को एक मौका देने के बात सर्वे में आई तो 50 फीसदी लोगों ने सहमति जताई जबकि 38 फीसदी इसके खिलाफ गए। वहीं 12 फीसदी लोगों ने अपनी कोई राय नहीं दी।

गौरतलब है कि आईबीएन7 के लिए सीएसडीएस ने ये सर्वे किया है। 14 से 21 अक्टूबर के बीच हुए इस सर्वे में 49 विधानसभा सीटों पर जनता की राय ली गई। 196 पोलिंग स्टेशनों के 4427 वोटरों से बातचीत की गई।