अब वेबसाइट पर दे‌खिए सीटीईटी की आंसर-शीट

Uncategorized

uptetसीटीईटी (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) की आंसर-शीट भी वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी-2013 की आंसर-शीट (उत्तर कुंजी) को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। यह निर्णय परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लिया गया है।
सीटीईटी के निदेशक पीतम सिंह के मुताबिक, बोर्ड तीन सितंबर को परिणाम घोषित करेगा। अगर उम्मीदवार को कोई प्रश्न गलत मिलता है या आंसर-शीट में कोई जवाब गलत है तो उसे सीटीईटी के सहायक सचिव के ध्यान में लाना होगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसके लिए उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट्री प्रूफ लगाने होंगे और उस प्रश्न का सही हल भी दिखाना होगा। यह सीटीईटी यूनिट को 22 अगस्त तक ईमेल ctet@cbse.gov.in, स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट और फैक्स (2224103, 22235775) से पहुंच जाना चाहिए। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]