पशु को पीटने के मामले में घर में घुसकर मारपीट, जबाबी रिपोर्ट दर्ज

Uncategorized

FARRUKHABAD : घर के बाहर बंधे जानवर की नाद से पड़ोसी के जानवर द्वारा चारा खाने की बात का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें कोतवाली पुलिस ने जबाबी रिपोर्ट दर्ज कर ली है।accident

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घेर शामू खां की है। जहां के रहने वाले अतुल तिवारी पुत्र रामनरेश तिवारी ने बताया कि उसके जानवर की नाद में पड़ोस के ही एक व्यक्ति का मवेशी चारा खाने लगा था। जिसका विरोध उन्होंने कर दिया तो उसी दौरान रिक्शा कंपनी का मालिक परवेज पुत्र लाल मियां निवासी असगर रोड उधर से निकला और उसके जानवर के साथ मारपीट कर दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिसको लेकर दोनो में कहासुनी हो गयी। अतुल तिवारी ने बताया कि कुछ समय बाद परवेज अपने साथी मोनू पुत्र लाल मियां, मून इरानी, जीतू इरानी निवासी ईरानी बस्ती असगर रोड 10-12 अन्य अज्ञात लोग पहुंच गये और उसके घर में घुसकर मार पीट की। लाठी डन्डों से लैस हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ भी कर दी। जिसके बाद मारपीट होते देख उसके भाई आशुतोष तिवारी, विवेक तिवारी व भाभी संगीता तिवारी भी आ गये। उन्हें भी हमलावरों ने लात घूसों व लाठी डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने अतुल तिवारी की तहरीर पर परवेज, मोनू, मून, जीतू और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 452, 323, 504, 506, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया। वहीं रात में ही पुलिस ने अतुल तिवारी, आशुतोष तिवारी और विवेक तिवारी का मेडिकल परीक्षण भी कराया। शनिवार सुबह आशुतोष तिवारी की पत्नी संगीता तिवारी ने भी अपना मेडिकल कराया।

प्रातः एक सत्ताधारी विधायक के दबाव में पुलिस ने परवेज अली पुत्र लाल मियां निवासी गढ़ी कोहना का भी मेडिकल परीक्षण कराया। वहीं जबाबी रिपोर्ट भी दर्ज की गयी।