FARRUKHABAD : पति की लम्बी उम्र की कामना के साथ रखे जाने वाले करवा चौथ के व्रत पर केन्द्रीय कारागार में अपने पतियों से मिलने मात्र तीन सुहागिनें ही पहुंची। मुलाकात के समय पर जेल में सन्नाटा पसरा रहा।
पूरे देश में करवा चौथ का व्रत बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुहागिन महिलायें अपने पति की लम्बी उम्र के लिए 16 श्रंगार कर पूजा अर्चना करने में व्यस्त हैं। जिसको जैसे सुविधा मिल पा रही है वह उस तरह से अपने अपने पतियों को करवा चौथ की बधाई दे रहे हैं। किसी के पति वार्डर पर देश की सुरक्षा में लगे हैं तो किसी के पति घर से काफी दूर नौकरी कर रहे हैं। ऐसे में महिलायें कम से कम फोन द्वारा ही सही पति को मुबारकबाद तो दे ही देती हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
करवा चौथ पर कारागारों में भी विशेष नजारा रहता है। लेकिन इस वर्ष केन्द्रीय कारागार में करवाचौथ के दिन कोई खास भीड़ नजर नहीं आयी। प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक मात्र 10 मुलाकाती ही पहुंचे। जिसमें मात्र तीन महिलायें थीं। वहीं 9 बजे से 11 बजे के बीच होने वाले रजिस्ट्रेशन के समय महज 13 लोगों ने मुलाकात के लिए आवेदन किया। जिसमें कोई महिला शामिल नहीं हुई। कुल मिलाकर 23 लोग ही मुलाकात के लिए पहुचे।