निःशुल्क कैंसर निदान शिविर का सीएम ने किया उदघाटन

Uncategorized

FARRUKHABAD : ओम सांईं गंगा धाम घटियाघाट पर निःशुल्क कैंसर निदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन नगर मजिस्ट्रेट ने किया।CM - ACMO

डिप्टी सीएमओ डा0 राजवीर सिंह के साथ पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने शिविर का उदघाटन करने के साथ ही आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि संस्था ने जिस तरह से निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन किया है वह बहुत ही सराहनीय है। इससे कैंसर सम्बंधी रोगियों को उपचार हेतु काफी सुविधायें मिलेंगीं। जनपद में ऐसे शिविरों के आयोजन होने चाहिए।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

शिविर में ग्वालियर से आये डा0 बी आर श्रीवास्तव के अलावा डा0 जलज, डा0 के सुल्ताना आदि ने मरीजों की जांच की। 60 महिलाओं की जांच में 20 महिलाओं को स्तन कैंसर, यूट्रस कैंसर आदि सबसे अधिक पाया गया। डा0 बी आर श्रीवास्तव व डा0 जलज आदि ने 200 मरीजों का परीक्षण किया। जिसमें सबसे ज्यादा मुहं का कैंसर, लीवर का कैंसर आदि पाये गये। चिकित्सकों ने लोगों को तम्बाकू न खाने की अपील भी की। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक मुन्ना सिंह चौहान, वीरेन्द्र कुमार एडवोकेट, नीरज भान, उमेश राठौर, प्रकाश प्रधान, विनय चावला आदि मौजूद रहे।