युवती से छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में दो पर एफआईआर, पीएसी तैनात

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीती रात थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम खलवारा निवासी एक युवती से पड़ोसी ग्राम बलीपुर निवासी युवक ने अश्लील हरकत के बाद मारपीट कर दी थी। जिसके बाद मामला गरमा गया। परिजनों ने तोड़फोड़ कर दी थी। जिस पर दोनो पक्षों की तरफ से जमकर फायरिंग हुई थी। जिस पर अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने पुलिस ने धर्मेन्द्र यादव व उसके एक सहयोगी एफआईआर दर्ज कर ली है।

विदित हो कि खलवारा निवासी एक युवती को बलीपुर निवासी धर्मेन्द्र यादव ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गलत इरादे से पकड़ लिया था। जिसका विरोध करने पर धर्मेन्द्र यादव ने साथियों की मदद से लड़की को रोड पर घसीट कर पिटायी कर दी थी। जिसकी सूचना मिलते ही युवती के परिजनों ने अचरा चौकी में सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान बलीपुर निवासी विजय यादव को चौकी ले आयी। जहां उसे पूछताछ के बाद मेरापुर थाने भेज दिया लेकिन युवती के साथ हुई अश्लील हरकत से गुस्साये युवती के परिजन अचरा निवासी चिकित्सक हरिओम की दुकान इत्यादि में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ कुछ लोगों के साथ मारपीट की गयी। जिस पर दोनो पक्षों से सैकड़ों फायर किये गये। फायरिंग व बबाल की सूचना होते ही कायमगंज, मेरापुर के अलावा अन्य थानों की पुलिस भी घटना स्थल पर बीती शाम को ही पहुंच गयी थी। घटना के बाद से गांव में पीएसी बल तैनात कर दिया गया। मंगलवार को पुलिस फोर्स ने भी पहुंचकर गांवों में फ्लैग मार्च किया।