आम आदमी पार्टी ने ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के बीच करायी सुलह

Uncategorized

FARRUKHABAD : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राजेपुर क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर पहुंचे। जहां प्रधान और ग्रामीणों के बीच चल रहे नाली बनाने के विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से निबटा दिया और नाली बनाने के कार्य को गति प्रदान करा दी।SUNEEL GANDHI - ATUL SHARMA

शहर क्षेत्र के ओपी सभागार में पहले आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक की। जिसमें दिल्ली में होने वाली पार्टी की महारैली में पहुंचने की तैयारियों पर चर्चा की गयी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने ग्राम गोपालपुर, गोरनपुरवा, ग्रामसभा सरह में ग्रामीणों से जनसम्पर्क भी किया। ग्रामीणों ने रसोई गैस कनेक्शन और राशनकार्ड की समस्या उठायी तो आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने 24 अक्टूबर को डीएसओ कार्यालय के बाहर धरना देकर ज्ञापन देने की घोषणा की।SUNEEL GANDHI - ATUL SHARMA.jpg1

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

साथ ही साथ ग्राम गोपालपुर में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के बीच चल रहे नाली बनाने के विवाद को बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से निबटाया गया। कार्यक्रम में जिला संयोजक अतुल शर्मा, जिला सचिव सुनील गांधी, जिला संगठन संयोजक अजय वर्मा, कोषाध्यक्ष देवकीनंदन गंगवार, मोहम्मद शहनवाज अली, फतेहगढ़ नगर प्रभारी परमानंद वर्मा उर्फ गुरू, बलराम, आरती सक्सेना, सुबोध अवस्थी आदि मौजूद रहे।