शादी के बाद प्रेमिका ने वयान पलटे, फंसा प्रेमी व उसके परिजन

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते 7 अगस्त को महिला डिग्री कालेज जाने के दौरान बीए की छात्रा प्रेमी के साथ चली गयी थी। जिसके बाद हरदोई में दोनों ने शादी कर ली। शादी का पता जब परिजनों को चला तो दोनो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। किशोरी के पिता ने आरोपिओ पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं छात्रा ने भी अब वयान पलट दिये हैं जिससे प्रेमी व उसके परिजन फंसते नजर आ रहे हैं।girl copy शुक्रवार को कचहरी में बयान देने आई युवती को कुछ लोगो द्वारा पकड़ने का प्रयास करने पर दोनों पक्षों में असलहे तन गए.

राजेपुर क्षेत्र के ग्राम बिरसिंहपुर निवासी अर्चना पुत्री भूरे सिंह के अनुसार बीते 7 अगस्त को वह महिला डिग्री कालेज फतेहगढ़ बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ने के लिए जा रही थी तभी रास्ते में एक कार सामने आकर रुक गयी और कहा कि आप बैठ जाइए हम आपको कालेज तक छोड़ देंगे। जिसके बाद उसमें बैठे लोगों ने उसे मुसम्मी के जूस में नशे का सेवन करा दिया। जिससे वह बेहोश हो गयी। बेहोशी अवस्था में उसे हरदोई ले जाया गया। हरदोई में उसे सुरजीत पुत्र विनोद निवासी विरसिंहपुर मिले और जहां पर वकील के सामने उसके फोटो खिंचवाये गये तथा कुछ लिखापढ़ी की गयी। युवती का आरोप है कि उसकी गैर मर्जी के उससे शादी कर ली गयी। जिसके बाद पिता भूरे ने न्यायालय में मुकदमा कर रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग की।

अर्चना के पिता भूरे का कहना है कि मुकदमें में वयान देने के लिए पुत्री 11 अक्टूबर को आयी हुई थी तभी सुरजीत पक्ष के तीन गाड़ियों में भरकर कुछ लोग आये और कचहरी के सामने रोक लिया। जिनमें सुरजीत पुत्र विनोद, अजीत पुत्र रामेश्वर, रंगजीत पुत्र अनिल, चंदन पुत्र अनिल आदि लोगों ने लड़की को अगवा करने के लिए राइफलें तान दीं। वकीलों की मदद से जैसे तैसे बच निकले। किशोरी के परिजनों ने कोतवाली फतेहगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

अब जो भी हो प्रेमी के साथ शादी रचाने वाली युवती अपने वादे से मुकर चुकी है। जिसको लेकर दोनो पक्षों में तनातनी मची हुई है। फिलहाल युवती के वयान बदलने से प्रेमी व उसके परिजन फंसते नजर आ रहे हैं। मामला दो पड़ोसी गांवों का होने की बजह से और भी ज्यादा तूल पकड़े हुए है।