बूथ लुटेरों पर लगा गैंगेस्टर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव के मतदान में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस ने कहर ढहाना शुरू कर दिया है| ३ ग्रामीण घटना के बाद से फरार हो गए हैं| जिनको पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है|

प्रथम चरण के मतदान के दौरान ब्लाक बढपुर थाना मऊदरवाजा के ग्राम हैवतपुर गढ़िया एवं बाबरपुर तथा ब्लाक व् थाना कमालगंज के ग्रामीणों ने चुनाव मतदान में गड़बड़ी फैलाकर बूथ लूटने का प्रयास किया था| थाना मऊदरवाजा पुलिस ने आज ग्राम हैवतपुर गढ़िया के जीतेन्द्र, सुशील, उमेश बाबरपुर के जावेद, अकील, शालू पर आज गैंगेस्टर तामील करा दिया| पुलिस ग्राम हैवतपुर गढ़िया के फरार अभियुक्त हरीराम, भूरेलाल को तलाश कर रही है|

उधर थाना कमालगंज पुलिस ने ग्राम भुलानपुर चिल्सरा के शीशराम, हरनाथ देवराम गढ़िया के राशिद आजाद नगर भटपुरा के बाबू दीन, इरशाद अली, कालाझाला के राजपाल तथा कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी खालिद उर्फ़ रज्जू पर गैंगेस्टर लागू कर दिया | यह सभी आरोपी जिला जेल में पुलिस ने चुनाव आयोग को संतुस्ट करने के लिए चुनाव मतदान में गड़बड़ी मचाने वालों के विरुद्ध तत्परता से गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है | पुलिस यह भी सन्देश देना चाहती है की जो व्यक्ति अब चुनाव मतदान के दौरान ज़रा सी भी गड़बड़ी करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी |