आलू की रखवाली करने में जान गई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आलू की रखवाली करने में युवक नन्हे की जान चली गई|

बागीश उर्फ़ नन्हे थाना राजेपुर के ग्राम गांधी नौसारा निवासी महिपाल सिंह कुशवाह का २० वर्षीय पुत्र था| वह गाँव के बाहर अपने खेत में रखे आलू के ५ बोरों की रखवाली करने के लिए वहां अकेला ही लेटा था|

नन्हे के सिर में कोई बजन दार सामान मारकर ह्त्या की गई| मरने से पूर्व नन्हे ने हमलावरों से संघर्ष भी किया| उसके शोर की आवाज सुनकर रात करीब १ बजे पड़ोस के खेत में रखवाली करने वाले धर्मेन्द्र ने मोबाइल फोन पर महिपाल को जानकारी दी|

जब परिजन खेत पर पहुंचे तो नन्हे का शव आलू के बोरों के निकट गेंहूं के खेत में पड़ा था| अविवाहित नन्हे दो दिनों से खेत पर ही लेट रहा था| उसके बाप ने खेत में लेटने से मना भी किया था| अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र व एसओ एके पाण्डेय ने मामले की जांच-पड़ताल की| कोई रंजिश न होने के कारण आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रेम-प्रसंग की रंजिश में नन्हें की ह्त्या की जा सकती है|