चुनावी गुंडई की हद: माँ-बेटे पर हमला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मतदान हो जाने के बाबजूद भी पंचायत चुनाव की रंजिश थम नहीं रही है| लोग वोट न देने की रंजिश में विरोधियों पर हमला करने से कतई चूक नहीं रहे हैं|

पंचायत चुनाव में वोट न देने से गुस्साए प्रत्याशी व् उनके समर्थकों के सीनों में रंजिश की ज्वाला धधक रही है| इसी रंजिश के चलते थाना राजेपुर के ग्राम डबरी निवासी मगनलाल लोधे राजपूत के पुत्र मनोज को लाठी डंडो से बुरी तरह पीटा गया| मनोज को बचाने जब उनकी माँ अन्नपूर्णा गईं तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्सा|

मगनलाल घायल बेटे व् पत्नी को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे| अन्नपूर्णा ने बताया कि आगन में पानी फ़ैल जाने पर पड़ोसी रामफेरे गली देने लगा| बेटे मनोज ने जब विरोध किया तो रामफेरे, धर्मेन्द्र, लालमन व भगवान स्वरुप ने उसके ऊपर हमला बोल दिया| बेटे को बचाने का प्रयास करने पर मेरी भी पिटाई कर दी गयी|

अन्नपूर्णा ने बताया कि पंचायत चुनाव में हमलोगों ने अपने जेठ जगराम को वोट दिए जबकि हमलावरों ने प्रधान माल्ती के प्रधान पद के प्रत्याशी पति यूधिष्टिर की पैरवी की| पानी फैलना तो बहाना था यूधिष्टिर ने अपनी रंजिश निकालने के लिए हमला करवा दिया|

एसओ सुजीत दुबे ने बताया कि हमलावर रामफेरे आदि के विरुद्ध सूचना दर्ज कराई गयी है|