FARRUKHABAD : श्याम बिहारी मिश्रा गुट व्यापार मण्डल की पक्का पुल कमेटी की घोषणा की गयी। जिसमें राम जी मिश्रा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने चौक से लेकर टाउन हाल तक व्यापारियों की समस्याओं से निपटने की जिम्मेदारी ली।
पक्के पुल के निकट आयोजित की गयी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संगठन के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने पक्का पुल कमेटी की घोषणा की। जिसमें राम जी मिश्रा को अध्यक्ष और राजू गुप्ता को महामंत्री नियुक्त किया गया और उन्हें शीघ्र 20 सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान श्री तिवारी ने कहा कि हर विभाग में अपना एक एमएलसी है लेकिन व्यापारियों में एमएलसी नहीं है। उन्होंने व्यापारियों का एमएलसी बनाने की बात कही। जिसका सभी व्यापारियों ने समर्थन किया।
व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी ने बिजली, पानी व व्यापारियों के मुद्दे को नहीं उठाया। लेकिन व्यापारियों ने आम जनता की जुड़ी बिजली पानी की समस्याओं को लेकर धरना व जाम लगाकर मुद्दा उठाया और काफी हद तक निजात भी दिलायी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष राम जी मिश्रा ने कहा कि चौक से लेकर टाउनहाल तक मिड रोड पार्किंग को दुरुस्त करायेंगे और व्यापारियों से कहकर सड़क पर दुकानों का अतिक्रमण हटवाया जायेगा। जिससे नगर की यातायात व्यवस्था काफी हद तक सुधरेगी। इस दौरान संगठन के नगर महामंत्री राजू गौतम, युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नगर अध्यक्ष सौरभ भारद्धाज के अलावा सुदीप मिश्रा, नीरज मिश्रा, रिंकू श्रीवास्तव, युवराज सिंह, पप्पू गुप्ता, नन्हें मिश्रा, सुरेन्द्र, विनय गुप्ता, राम जी ठाकुर, पप्पी गुप्ता, जगवीर गुप्ता, चन्द्रा शुक्ला, राघवदत्त आदि मौजूद रहे।