उधारी के रुपये मांगने पर मारपीट कर की लूटपाट

Uncategorized

SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : थाना व कस्बा शमसाबाद के गंगा गली स्थित फोटो स्टूडियो संचालक ने उधारी के रुपये एक युवक से मांगे तो उसने अपने भाई के साथ मिलकर मारपीट की। फोटो स्टूडियो में रखे 12 हजार रुपये भी लूट ले गये। वहीं पुलिस ने लूट की घटना में मात्र मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करके पल्ला झाड़ लिया।caunter copy

शमसाबाद थाना क्षेत्र के गंगा गली में नितेश व दिनेश पुत्र रमेशचन्द्र शाक्य निवासी चौखण्डा, शमसाबाद की की फोटो स्टूडियो की दुकान है। कुछ दूरी पर अनिल वर्मा ने टीवी की दुकान कुछ वर्ष पूर्व रखी थी। नितेश का कहना है कि डेढ़ साल पूर्व पांच हजार रुपये अनिल वर्मा पुत्र रामबख्श निवासी अरियारा ने उससे उधार लिये थे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जब उसने अपने रुपये वापस करने को कहा तो अनिल वर्मा उसे धमकाने लगा। जिसको लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। सोमवार को अनिल वर्मा कई लड़कों को लेकर दुकान पर आया और नितेश को बाहर बुलाकर मारपीट करने लगे। नितेश जब बचाव के लिए दुकान में घुस गया तो अनिल वर्मा ने दुकान में घुसकर मारपीट की व गोलक में रखे 12 हजार रुपये लूट ले गये।

नितेश ने जब शमसाबाद थाना पुलिस को लूट की घटना की सूचना दी तो थाना पुलिस ने लूट की घटना को संदिग्ध बताते हुए मात्र मारपीट में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की निष्क्रियता व अराजक तत्वों को खुली छूट देने से शमसाबाद में लोग काफी भयभीत व डरे सहमे हैं। वहीं पुलिस द्वारा पिछले दिनों में हुई लगातार चोरियों में आज तक किसी का खुलासा नहीं किया गया है।