सचिव से मुलाकात करने के प्रयास में TET अभ्यर्थियों पर बरसी लाठियां

Uncategorized

uptetलखनऊ। शिक्षकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पुलिस का कोपभाजन बनना पड़ा। इलाहाबाद शिक्षा निदेशालय पर अनशनरत इन अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा सचिव से मुलाकात करके अपनी बात रखने का प्रयास किया तो पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें दौड़ा लिया। कुछ आजाद पार्क के पास एकत्रित हुए तो उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस का डंडा चला। इसमें कुछ अभ्यर्थियों को चोटें भी आईं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी के मद्देनजर सरकार ने 72825 शिक्षकों की भर्ती निकाली थी, लेकिन शिक्षक पात्रता परीक्षा को अर्हता या पात्रता मानने को लेकर उठे विवाद के चलते मामला अदालत में पहुंचा और भर्ती अधर में लटक गई। इसके खिलाफ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसके तहत प्रशिक्षु शिक्षक आवेदक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों का कई दिन से क्रमिक अनशन जारी है। मंगलवार को प्रदेशभर से सैकड़ों अभ्यर्थी निदेशालय पर जमा हुए। उन्होंने बेसिक शिक्षा सचिव से मुलाकात करनी चाही तो पुलिस ने पहले रोका जब वे नहीं रुके तो बल प्रयोग कर खदेड़ा। दोपहर में भारी संख्या में आजाद पार्क पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा हो गया, उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। इसमें कुछ चोटिल भी हुए।