मंत्री शिवपाल व शक्तिकपूर की जनसभा के लिए तैयार किये गये तीन मंच

Uncategorized

FARRUKHABAD : लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव की सोमवार को होने वाली सभा के लिए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। कारीगर पान्डाल और हेलीपैड को अंतिम रूप दे रहे हैं। मंत्री की सभा के लिए तीन प्रकार के मंच तैयार किये गये हैं।

MANTRI SHIVPAL SINGH MANCHबघार बेबर रोड स्थित मेजर एस सिंह कालेज के सामने होने वाली मंत्री शिवपाल सिंह यादव की जनसभा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम लगभग पूर्ण है। वीवीआईपी मंच जिस पर बैठकर मंत्री भाषण देंगे वह 20 गुणा 30 का बनाया गया है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 12 गुणा 16 का मंच वीआईपी मंच के दायीं ओर तैयार किया गया है। बायीं तरफ वीआईपी लोगों के बैठने के लिए 20 गुणा 20 का मंच तैयार हो गया है। पान्डाल का क्षेत्रफल 120 गुणा 205 है। जिसमें तकरीबन साढ़े चार हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

helipadमंच के आगे डी में मीडिया के लिए स्थान चयन किया गया है। वहीं मंच व पान्डाल बनाने के लिए फिरोजाबाद से कारीगर व मजदूर बुलाये गये हैं। टेन्ट व लाइट फर्रुखाबाद से ही आयी है। टेन्ट को अच्छी तरह से फिट करने के लिए फिरोजाबाद के कारीगर खास तौर पर बुलाये गये हैं। मेजर एस डी सिंह कालेज के अंदर मंत्री शिवपाल सिंह यादव व अभिनेता शक्तिकपूर के लिए हेलीपैड तैयार हो गया है। जहां से सीधे वह मेडिकल कालेज के सामने स्थित जनसभा को संबोधित करेंगे।