FARRUKHABAD : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी डा0 सुभाष श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े चिकित्सकों तथा पैरा मेडिकल कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जनपद में जो विभिन्न स्वास्थ्य योजनायें व कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं उन पर विशेष ध्यान देकर आम जनता तक उसे पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिलाओं को सरकारी एम्बुलेंस से ही उनके घर भिजवाये।
सीडीओ ने कहा कि जनपद में जननी, शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यक्रम शहर से होकर सुदूर ग्रामीणों तक चलाये जा रहे हैं। ये ऐसे कार्यक्रम हैं जिनका यदि शत प्रतिशत लाभ आम जन को प्राप्त हो जाय तो यह बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।
संस्थागत चिकित्सालयों में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रसूता को मिलने वाली धनराशि का चेक समय से उपलब्ध कराकर तथा अड़तालीस घण्टे तक प्रसूता व उसके बच्चे की देखभाल कर ही उसे दी जाने वाली धनराशि के साथ सरकारी एम्बुलेंस से ही घर भिजवाया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आशीर्वाद बाल स्वास्थ्य योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें दो वर्ष से उन्नीस वर्ष तक के स्कूल कालेज के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है। इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
क्योंकि यह जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, मदरसों में किया जाना है और इससे जो परिणाम बीमारियों के पता चलेंगे, उससे यह भी मालूम हो सकता है किस क्षेत्र में हो रही है। बैठक में बताया गया कि राजेपुर में जल में फ्लोराइड अधिक पाया जा रहा है। जिसके कारण फ्लोरेसिस नामक बीमारी वहां पैर पसार रही है। ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमें घर घर जाकर बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक परीक्षण कर दवायें उपलब्ध करायें।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बैठक में सीएमओ राकेश कुमार ने पच्चीस प्रस्ताव प्रस्तुत किये जिनमें सभी का अनुमोदन कर दिया गया। सीएमओ ने सभी एमओआईसी को नेट पर डाटा फीड करने के निर्देश दिये, जिससे योजनाओं की मानीटरिंग समय पर हो सके। इस दौरान एसीएमओ डा0 राजवीर, डा0 चन्द्रशेखर आदि भी मौजूद रहे।