नगर में दलितों की बस्तियां विकास के इन्तजार में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में बसपा के चार चार एम्एलए और नगर पालिका चेयरमैन सहित पांच प्रतिनिधि होने के बाबजूद गढ़ी हिम्मत बहादुर खां के दलित बाशिंदे विकास की बाट जोह रहे हैं|

वार्ड नंबर ३० के मोहल्ला गढ़ी हिम्मत बहादुर खां में अधिकतर दलित समाज के लोग निवास करते है लेकिन नगर पालिका से मिलने वाली बिजली, पानी, सड़क आदि सभी सुविधाओं से वंचित है| लोगों के घरों के सामने गन्दगी के ढेर लगे हुए है और नालियां न बनी होने के कारण कीचड में से होकर गुजरना पड़ता है|

गाढ़ी हिम्मत बहादुर खां के निवासियों रामबक्स जाटव, आशाराम जाटव, बालक राम जाटव, मशवरी, राकेश, कल्लू, हरगोबिन्द, वेदराम वाथम, अशोक वाथम, धनीराम कठेरिया, पप्पू कठेरिया, आदि ने बताया की हम लोग मजदूर है और रोज-रोज नगर पालिका चेयरमैन के घर का चक्कर नहीं काट सकते| हम लोग कई वार विजली पानी व सडक बनवाने के लिए उनसे मिलकर प्रार्थना पत्र दे चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती|

यहाँ के लोगो ने बताया कि हम लोग महामाया आर्थिक गरीब मदद योजना का कार्ड बनवाने के लिए नगर पालिकाध्यक्ष मनोज अग्रवाल से मिलने के लिए गए तो उन्होंने कह दिया कि आप लोगों की माहामाया आर्थिक गरीव मदद योजना की पासबुक वार्ड सभासद को सौप दी गई है आप लोग उन्ही से जाकर प्राप्त कर लें|

जब हम लोग सभासद पुरुषोत्तम वर्मा से मिले तो उन्होंने बताया कि हमें किसी भी प्रकार की कोई पासबुक नहीं मिली हैं| लोगो ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि नेता लोग वोट माँगने के लिए जब आते हैं तो तमाम तरह के वादे करते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद फिर कोई सुध लेने नहीं आता|

गढ़ी हिम्मत बहादुर खां के लोगों ने बताया कि इस वार हम लोग एक बड़ा बैनर बनवायेगें जिस पर लिखेगें कि इस मोहल्ले में कोई मतदाता नहीं रहता यहाँ कोई वोट मांगने न आये और न ही हम किसी को वोट देने के लिए जायेंगे क्योकि हम लोगों को भरोसा था कि बहन मायावती की सरकार में हम लोगो का पूरा ध्यान दिया जाएगा लेकिन अब हमारा विश्वास इस राजनीति से उठ गया है| सभी एक ही थैली के चट्टे वट्टे है|

वार्ड सभासद पुरुषोत्तम वर्मा से जब लोगो की समस्याओं के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि नगर पालिकाध्यक्ष अपनी मर्जी से काम करते है और हम लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं है अभी कुछ दिन पहले कुछ लोग हमसे महामाया आर्थिक गरीब मदद योजना की इन्डियन बैंक की पासबुकें माँगने के लिए आये और बताया कि चेयरमैन ने कहा है कि आप लोगो की पासबुक सभासद के पास है जबकि हमें इस बारे में कोई जानकारी तक नहीं है| चेयरमैन लोगो को गुमराह कर रहे हैं|