FARRUKHABAD : लेखपालों का भ्रष्टाचार बढ़ते हुए अब चौतरफा फैलने लग गया है। अब तक लेखपाल मूल निवास व जाति, आय प्रमाणपत्र बनाने पर ही घूसखोरी के लिए बदनाम थे। लेकिन अब लेखपालों पर जमीनों पर अवैध कब्जों के भी आरोप लगने लगे हैं। अमृतपुर के मौजूदा लेखपाल ने एक ग्रामीण की जमीन पर कब्जा कर रखा है। ग्रामीण ने किसान यूनियन के साथ पहुंचकर सीएम से लेखपाल द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की है।
नगला चहार निवासी उदयवीर पुत्र होरीलाल ने दर्जनों किसान नेताओं के साथ पहुंचकर सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि उसकी पत्नी शिवकली के नाम से गांव में ही पट्टा है। जिसे लगभग 20 वर्ष हो चुके हैं लेकिन आज तक कब्जा नहीं मिल पाया है। पट्टे की भूमि पर अवैध रूप से राजीव पाण्डेय लेखपाल ने कब्जा कर रखा है। लेखपाल वर्तमान में अमृतपुर तहसील क्षेत्र में तैनात हैं व पिपरगांव के रहने वाले हैं। दबंग लेखपाल के द्वारा उसकी जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जब उसने खेत में सरसों की फसल बो दी थी तो लेखपाल ने दबंगई के चलते उसे भी जुतवा दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने गुहार लगायी है कि उसकी जमीन पर कब्जा दिलाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। इस दौरान किसान यूनियन के नेता रामसरन वर्मा, शिवपाल सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।