एनसीसी कैडिट्स को दिया पोस्टर मेकिंग व टेंट पिचिंग का प्रशिक्षण

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : 4 उ0प्र0 बालिका वाहिनी एनसीसी फतेहगढ़ के तत्वाधान में शकुन्तला देवी इण्टर कालेज कायमगंज में एनसीसी गर्ल्स कैडेट का 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प कमांडेण्ट कर्नल एएस राठौड, डिप्टी कैम्प कमांडेण्ट छवि सूद, प्रशासन अधिकारी 4 उ0प्र0 बालिका वाहिनी एनसीसी फतेहगढ़ ने एनसीसी कैडैट्स को प्रशिक्षण दिया।

शिविर में दूसरे दिन कैडेट्स को पोस्टर मेकिंग, डिवेट प्रतियोगिता, टेंट पिचिंग आदि की जानकारी दी गयी। शकुन्तला देवी गर्ल्स इण्टर कालेज कायमगंज, केके महाविद्यालय इटावा, एसडीजी आईसी कन्नौज, जेपीजी आईसी कन्नौज, जीजीआईसी फतेहगढ़, जीडीजी आईसी कन्नौज, आर्मी स्कूल फतेहगढ़, पीडीएमडीसी फतेहगढ़ एवं 3 उ0प्र0 बालिका वाहिनी एनसीसी अलीगढ़ के कुल 467 कैडेट्सों ने भाग लिया है। कैम्प कमांडेण्ट के निर्देशन में  पीआई स्टाफ के द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।  डिप्टी कैम्प कमांडेण्ट, सूबेदार मेजर बीके दल्वी, सूबेदार मेजर राजवीर सिंह, जीसीआई सचि व निधि यादव, एनसीसी अधिकारी अनुसुइया दीक्षित, दिव्या शर्मा, साधना सिंह, डा0विन्दू सिंह, केयर टेकर शिल्की मिश्रा, रूचि यादव आदि  उपस्थित रहे।