विद्युत लाइन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम बदनपुर निवासी 55 वर्षीय राजमोहन पुत्र नत्थू सिंह की खेत से गुजरी लाइन छू जाने से दर्दनाक मौत हो गयी। VRADH

जानकारी के अनुसार बदनपुर निवासी राजमोहन के खेत से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजरी है। रविवार को सुबह राजमोहन अपने खेतों की तरफ गये हुए थे तभी किसी तरह विद्युत लाइन उनके शरीर से टकरा गयी। जिससे वृद्व धूं धूं कर जलने लगा। आवाज सुनकर अन्य लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े लेकिन बिजली से करेंट लगने की जानकारी होने पर पास जाने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटा पायी। काफी देर तक पड़े रहने के बाद वृद्व ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना विद्य़ुत अधिकारियों को भी दी गयी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

परिवारीजनों ने वृद्व को उठाकर अस्पताल लाये। जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद साथ गये लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोष भी जताया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से आये दिन दुर्घटनायें घट रहीं हैं लेकिन आज तक जर्जर तारों को नहीं बदलवाया गया है।