आनंद हत्याकाण्ड में नामजद भी पहुंचे शिक्षक की बरामदगी में बधाई देने

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते सात माह पूर्व हुए आनंद हत्याकाण्ड का खुलासा करने में पुलिस अब तक नाकाम रही, जिसके बावजूद भी आनंद हत्याकाण्ड के आरोपी उस समय पुलिस अधीक्षक को ही बधाई देने पहुंच गये जब एसपी द्वारा एक शिक्षक के अपहरण की घटना का खुलासा किया गया। एसपी के सामने हत्या के अभियुक्त को देखकर पुलिस पर कोई भी प्रश्नचिन्ह लगाने के लिए मजबूर हो सकता है।vijay bahadur

बीते दिन मोहम्मदाबाद क्षेत्र के प्राइमरी विद्यालय नगला पीरजाद के सहायक अध्यापक नवीन कुमार वर्मा का विद्यालय जाते समय गैसिंगपुर प्लांट के पास से अपहरण हो गया था। पुलिस ने काफी सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों तक पहुंच गयी और अपह्रत शिक्षक की बरामदगी कर ली।

जिसके बाद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक को घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए बधाई देने पहुंच गये। जबकि इन्हीं शिक्षकों पर रामनगर कुड़रिया में तैनात रहे शिक्षक आनंद राजपूत की हत्या कर देने का आरोप भी है। पुलिस अधीक्षक को हत्या के आरोपी शिक्षकों ने मुहं भर भर कर बधाई दी और पुलिस अधीक्षक भी इस बधाई से गदगद दिखायी दिये।teacher - vijay bahadur1

शायद उन्हें यह मालूम नहीं होगा कि उनके सामने बधाई दे रहे शिक्षकों में कुछ हत्या के आरोप में वांछित भी चल रहे हैं। मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली का होने के बावजूद भी सम्बंधित थाने की पुलिस ने भी एसपी को इस तरह की कोई भी बात बातनी उचित नहीं समझी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

vijay bahadur1फिलहाल शिक्षकों ने बधाई देते हुए कहा कि जनपद के समस्त शिक्षक परिवर एसपी सहित घटना के खुलासे में लगी पुलिस टीम को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। शिक्षकों ने अपहरण जैसे घिनौने कृत करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान लगभग एक सैकड़ा शिक्षक मौजूद रहे।