पड़ोसी भूखा तो समझो अल्लाह भूखा

Uncategorized

drgahफर्रुखाबाद: दरगाह अहसनी महमूदी पर बनी आपदा कमेटी के सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर कहा कि अगर हमारा पड़ोसी भूखा है तो समझो अल्लाह ने खाना नहीं खाया|
फतेहगढ़ स्थित एक होटल में बुलायी गयी प्रेस वार्ता में कहा गया कि हमे खुद खाने से पहले अपने पड़ोसी के खाने का ध्यान पहले रखना चाहिए| हमे यह पता होना चाहिए कि सभी अल्लाह के बनाये हुये बंदे है| इस लिए पहले पड़ोसी का पता करे कि वह भूखा तो नही| इसके बाद हम खुद खाये|
उन्होंने बीते दिन जो राहत राशि बाढ़ पीडितो के पास भेजी थी उस पर भी चर्चा की| इस दौरान मो० युनूस अंसारी, मजहर मोहम्मद खान, मकसूद अहसन आदि मौजूद रहे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]