विद्युत समस्या से परेशान नागरिकों ने लगाया जाम, तहसीलदार के आश्वासन पर खुला

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते तीन दिनों से बिजली न आने से परेशान शहर के तीन मोहल्लों के ग्रामीणों ने पक्कापुल तिकोना मण्डी के सामने जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर शहर कोतवाल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।tahseeldar तहसीलदार के आश्वासन के बाद नागरिको ने जाम खोल दिया

शहर के मोहल्ला महावीर प्रसाद स्ट्रीट, कुचिया आदि मोहल्लों की बिजली तीन दिन से नहीं आ रही है। नागरिकों का कहना है कि तीन दिन पूर्व मोहल्ले में रखा ट्रांसफार्मर फुक गया था। जिसकी सूचना क्षेत्रीय जेई के अलावा विभागीय अधिकारियों को भी दे दी गयी थी। जिसके बावजूद तीन दिन गुजरने के बाद भी बिजली ना आने से नागरिक आक्रोशित हुए. mahilaye

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

रविवार को लगभग आधा सैकड़ा नागरिकों ने इकट्ठे होकर पक्का पुल तिकोना मण्डी के सामने जाम लगा दिया। नागरिकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की- जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है। राजी से नही तो पाजी बनना होगा आदि नारे लगाये। जाम की सूचना पर शहर कोतवाल आरपी सिंह भी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। जहां पर नागरिकों को समझाने का प्रयास चल रहा था. इसी बीच तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी पहुँच गए और जाम लगाये नागरिको को समझा बुझा कर शांत किया. तहसीलदार ने आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। नागरिकों ने जेई को हटाने की भी मांग की।