इंस्पेक्टर से डीएसपी बनेगी मंजीत कौर

Uncategorized

जालंधर: कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पंजाब पुलिस की एथलीट इंस्पेक्टर मंजीत कौर को डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने डीएसपी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मंजीत को ट्रेनिंग के लिए 25 लाख रुपए प्रदान किए गए थे।

पीएपी जालंधर में आयोजित समारोह में पहुंचे सुखबीर सिंह ने कहा, पदक विजेताओं की इनाम राशि बढ़ाने के बारे में वह अकेले फैसला नहीं ले सकते, क्योंकि कुछ समय पहले ही बनी स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत इनामी राशि को कैबिनेट ने मंजूरी मिली हुई है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार एशियन खेलों के बाद ही खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित करेगी। पदक विजेता खिलाड़ियों के कोच भी सम्मानित किए जाएंगे।