FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा प्रांगड़ में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की वैठक में नगर मजिस्ट्रट प्रभुनाथ सिंह नें कहा कि माह अक्टूबर में नवदुर्गा, रामनवमी एवं बकरीद के त्यौहार एकसाथ पड़ रहे हैं जिसको देखते हुये उन्होने शहर के सभी धर्मों के लोगों से पूर्व की भांति गंगा जमुनी तहजीव के साथ सभी त्यौहारों को मनाने की अपील की बहीं उन्होने नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को शहर की सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।
श्री सिंह नें आगे कहा कि यह सभी त्यौहार एक साथ पडऩे से आम जनता धैर्य न खोये और फर्रूखाबाद में कायम बरसों पुरानी गंगा जमुनी तहजीव वनाये रखे। उन्होने यह भी कहा कि बकरीद पर्व के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोग कुर्वानी एक जगह ही दें या फिर अपने अपने घरों पर। कुर्वानी का मलवा एवं खून मुख्य मार्गों व मोहल्ले के मार्गों पर न फैलायें उसे एक जगह पर फेंकें। त्यौहारों के अवसर पर माहौल बिगाडऩे बाले लोगों को नगर मजिस्ट्रेट नें चिन्हित कर उनके विरूद् कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
क्षेत्राधिकारी नगर नें रामवरात एवं रामनवमी पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये। रामवरात के अवसर पर डीजे एवं नौटंकी पर अंकुश लगाने के आदेश भी दिये। वैठक में पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव, समाजसेवी दिलदार हुसैन, असलम शेरखां, परवेज अली, फुरकान अहमद, सुवोध गुप्ता, कुक्कू चौहान सहित कई व्यापारी नेता मौजूद रहे।