19 को मोदी की कानपुर रैली के लिए जिम्मेदारियां सौंपी, प्रांशु बने रैली संयोजक

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित होने के बाद कानपुर में 19 अक्टूबर को सभा तय होने की सूचना पर वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में प्रांशुदत्त द्विवेदी को जनपद से भीड़ जुटाने के लिए रैली संयोजक बनाया गया। narendra modi

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौतम चौधरी, प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश के नेतृत्व में मोदी की रैली में जनपद से भीड़ जुटाने को लेकर समीक्षा बैठक बुलायी गयी। जिसमें जिलाध्यक्ष जिला महामंत्रियों, जिला उपाध्यक्षों, पूर्व जिलाध्यक्षों के साथ-साथ लोकसभा टिकट के दावेदारों के साथ मंत्रणा हुई। दो सेकेंड की चर्चा में ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी को रैली का संयोजक नियुक्त किया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

साथ ही साथ वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी रूपेश गुप्ता को वाहन व्यवस्था, पूर्व चेयरमैन मिथलेश अग्रवाल को भोजन व्यवस्था व जनपद से जाने वाली भीड़ को पानी मुहैया कराने की जिम्मेदारी प्रांशुदत्त द्विवेदी के साथ-साथ युवा मोर्चा को सौंपी गयी। पार्किंग की व्यवस्था प्रभात अवस्थी, प्रचार प्रसार का जिम्मा दिलीप भारद्धाज को दिया गया। मोदी की कानपुर में रैली की सूचना पर जनपद के भाजपा नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी।