फर्रुखाबाद: एसएन साध ट्रस्ट की तरफ से आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर में विभिन्न बीमारियों के सम्बंधित चिकित्सक मुफ्त में इलाज मुहैया करायेंगे। शिविर में मरीजों को अल्ट्रासाउण्ड के अलावा अन्य सुविधायें भी मुफ्त दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।
भाजपा नेत्री डा0 रजनी सरीन के लोहाई रोड स्थित आवास पर बुलायी गयी पत्रकार वार्ता में पहुंचे एस एन साध ट्रस्ट के संचालक राकेश साध ने बताया कि चिकित्सा शिविर में जनपद के प्रमुख चिकित्सकों के अलावा लखनऊ व दिल्ली से भी महत्वपूर्ण डाक्टरों की टीम को बुलाया जा रहा है। जिसमें चिकित्सकीय जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवा वितरण, ईसीजी, पैथोलॉजी टेस्ट, अल्ट्रासाउण्ड, एक्सरे के अलावा भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है।
श्री साध ने बताया कि पान मसाला खाने वालों के लिए कैंसर अस्पताल कानपुर से डा0 ए के दीक्षित कैम्प में हिस्सा लेंगे। साथ ही साथ स्त्री रोगों की चिकित्सा के लिए डा0 रजनी सरीन, डा0 सिम्मी अग्रवाल, डा0 आशा भल्ला, डा0 अंजली गोस्वामी, डा0 सपना सिंधी को बुलाया गया है। वाहय रोग की चिकित्सा हेतु डा0 मनोज मेहरोत्रा, डा0 एन पी पाण्डेय, डा0 ए के गुप्ता को आमंत्रित किया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दंत रोग के लिए डा0 पल्लव सोमवंशी, डा0 गगन कैन्डी, डा0 आवंतिका, बाल रोग के लिए मनीश भल्ला, नाक कान गला रोग के लिए डा0 मनोज रत्मेले, चर्मरोग के लिए डा0 पी के रस्तोगी, थाइराइड व इन्डोस्कोपी के लिए लखनऊ से डा0 प्रतीक मेहरोत्रा सेवायें देंगे। नेत्र रोग के लिए डा0 अरविंद कटियार, होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए डा0 आर पी रस्तोगी मौजूद रहेंगे। नेत्र रोगियों के लिए डा0 टी दत्त को भी बुलाया गया है। इसके अलावा डा0 आशुतोष श्रीवास्तव, डा0 अविनाश पाण्डेय, डा0 मनीश मेहरोत्रा, नीलू मेहरोत्रा आदि मौजूद रहेंगे। इस दौरान डा0 रजनी सरीन, रोहित गर्ग आदि मौजूद रहे।