200 साल पुरानी मजिस्द की दोबारा रखी गयी संगे बुनियाद

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : कमालगंज क्षेत्र के ग्राम निनौरा में 200 साल पुरानी मस्जिद जर्जर हालत में स्थित थी। जिसको गांव के लोगों ने सहीद कराकर उसकी तामीर दोबारा कराने के लिए संगे बुनियाद हजरत उवैश मियां के हाथों से रखायी गयी।

निनौरा गांव के ग्रामीणों के अनुसार यह मस्जिद क्षेत्र में सबसे पुरानी है। जहां पर सभी लोग नमाज पढ़ने के लिए जाते थे। मस्जिद की हालत को जर्जर देखते हुए सभी लोगों के सहयोग से निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी के अलावा दर्जनों लोग पहुंचे।

majar 2 मस्जिद निर्माण के लिए मशहूर मिस्त्री शाकिर को लगाया गया। मस्जिद निर्माण की देखरेख निनौरा के प्रधान दिलशाद को सौंपी गयी है। इस मौके पर मोहम्मद रियाज, मौलाना रिजवानुल हक, सगीर, निशाद, कर्रार खां, मच्छन, इकबाल, शमशुल, हाफिज राइल, मोहम्मद दराज आदि लोग मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]