कीजिए टंकी फुल, कल यूपी में कहीं नहीं मिलेगा पेट्रोल!

Uncategorized

petrol pumpअगर आपकी गाड़ी में पेट्रोल कम है, तो शाम तक ही टंकी फुल करवा लीजिए। शुक्रवार रात 12 ‌बजे प्रदेश के करीब 4200 पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे। दरअसल, प्रदेश में लागू पेट्रोल-डीजल की वैट दर को घटा कर सीमावर्ती राज्यों के समकक्ष लाने की मांग पर अड़े पेट्रोलपंप डीलर्स 28 सितंबर को प्रदेशव्यापी एक दिवसीय बंदी कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

वैट दर में कमी लाने की मांग पर प्रदेश सरकार द्वारा बरती जा रही उपेक्षा से खिन्न पेट्रोलपंप डीलरों ने चेताया है कि इसके बाद भी सरकार न चेती तो अक्तूबर में दो दिवसीय व नवंबर में अनिश्चितकालीन बंदी का ऐलान किया जाएगा।

पंप संचालकों ने आम उपभोक्ताओं से सीधे जुड़े इस मसले पर हड़ताल के दौरान सहयोग देने की भी अपील की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में पेट्रोल व डीजल की वर्तमान वैट दर दिल्ली व हरियाणा सहित अन्य सीमावर्ती राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसमें कमी लाने से प्रदेश में लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ कमी आने से आम जनता को सीधा फायदा मिलेगा। साथ ही, दिल्ली व हरियाणा राज्य के सीमावर्ती इलाकों में महंगा पेट्रोल डीजल बेचे जाने के कारण बंदी के कगार पर पहुंच चुके पेट्रोल पंपों को भी बचाया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसोसिएशन बीते दो माह से लगातार शांतिपूर्ण तरीके से वैट दर में कटौती लाने की मांग प्रदेश सरकार से कर रहा है।

गौरतलब है कि बीते माह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी संगठन की तरफ से एक पत्र भेजकर प्रदेश में लागू वैट की बढ़ी दरों के कारण हो रही परेशानी के बारे में विस्तार से बताया गया था, लेकिन न तो सरकार चेती और न ही जिम्मेदार विभाग।

एसोसिएशन ने चेताया है कि यदि जल्दी सरकार ने आम जनता से जुड़े इस अहम मुद्दे पर सकारात्मक रूख नहीं अपनाया तो आंदोलन के पहले चरण में पेट्रोल पंपो की एक दिवसीय व दूसरे चरण में दो दिवसीय और अंतिम व निर्णायक दौर में पंपों की अनिश्चिकालीन बंदी को संचालन विवश होंगे।