‘किक डे’: अपनी बुरी आदतों को मारे किक

Corruption FARRUKHABAD NEWS Politics Uncategorized राष्ट्रीय

Kickआज अर्थात 16 फरवरी ‘किक डे’ है। ऐसा दिन जब आप अपनी लाइफ से बुरी चीजों को निकाल बाहर फेंक सकते हैं। आमतौर पर लोग ऐसा सोचते हैं कि वे ‘किक डे’ पर किसी को किक मार देंगे या फिर किसी व्यक्ति को अपनी जिंदगी से दूर कर देंगे। लेकिन इसके अलावा भी कि‌क के कई मायने है। आप चाहे तो अपनी लाइफ से बुरी चीजों को भी कि‌क मार सकते हैं, इससे आपकी लाइफ भी हेल्दी रहेगी। आइए जानें ‘किक डे’ पर आप क्या कर सकते हैं खास।

अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपकी कुछ आदतों से अकसर नाराज हो जाता है तो आज आप ‘किक डे’ को सेलिब्रेट करते हुए अपनी उन बुरी आदतों को अपनी लाइफ से दूर करने का प्रण लें और उन्हें हमेशा के लिए किक कर दें। यदि आपके पार्टनर को आपका ड्रिंक करना या धूम्रपान करना पसंद नहीं तो आज आपके पास इसे छोड़ने का बेहतर तरीका है। अगर आपको लगता है कि आपके साथ हर पल कोई ऐसा व्यक्ति या ऐसे लोग रहते हैं जिनसे आप अपने सोचने-समझने और पार्टनर को टाइम देने जैसी चीजों को खो रहे हैं तो आज आप अपनी उस बुरी संगत को ‘किक डे’ सेलिब्रेट करते हुए दूर कर दें। अगर कोई आपकी लाइफ में इंटरफेयर कर रहा है या फिर आपको उससे तनाव होता है या फिर कोई आपको बहुत ज्यादा परेशान कर रहा है तो आज सही समय है जब आप उसे अपनी लाइफ से किक मारकर बाहर कर सकते हैं।

कहने का अर्थ है, हर दिन को आप एन्जॉय कीजिए लेकिन यदि आप उसे मीनिंगफुल तरीके से एन्जॉय करेंगे तो आप खुद अपने अंदर बदलाव पाएंगे। इससे आपकी पर्सनल लाइफ हेल्दी हो जाएगी और आपका पार्टनर भी आपसे बेहद खुश होगा। तो चलिए हम और आप आज अपनी बुरी चीजों को किक मारकर ‘किक डे’ सेलिब्रेट करते हैं।