FARRUKHABAD : लोहिया अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं और डाक्टरों की मरीजों के प्रति अनदेखी व कामचोरी के खिलाफ अभियान चला रहे फर्रुखाबाद विकास मंच के नगर अध्यक्ष को जेल भेज दिये जाने के विरोध में जिला सर्वोदय मण्डल के पदाधिकारी ओपीडी गेट पर अनशन करने बैठ गये।
सर्वोदय मण्डल के अध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार व मंत्री लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन कार्यकर्ता लोहिया ओपीडी गेट पर प्रातः ही सांकेतिक धरने पर बैठ गये। उन्होंने चिकित्सालय के कर्मचारियों व अधिकारियों को अपने कार्य का निर्वहन करने और मरीजों के प्रति उदार व्यवहार एवं समुचित इलाज की मांग की।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
फर्रुखाबाद विकास मंच व लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों के बीच हुए विवाद को बातचीत के जरिये झूठे मुकदमे को वापस करने की मांग की। व 2 अक्टूबर तक सम्बंधित मामले को निबटाने की चेतावनी दी और कहा कि यदि मांग नहीं मानी गयी तो सर्वोदय मण्डल जिला मुख्यालय पर सत्यागृह करने पर बाध्य होगा।
इस दौरान गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव, मित्र मण्डल, बनाकस, बनारस आदि अन्य कई संगठनों के लोगों के साथ-साथ फर्रुखाबाद विकास मंच के मोहन अग्रवाल, शिवेन्द्र यादव शिब्बू, अनीता सिंह, मीरा, माया, मुन्नालाल राजपूत, गोपाल प्रताप सिंह, सुमित मिश्रा, आशीष कटियार, अजय कटियार आदि लोग मौजूद रहे।
सचिव पीडब्लूडी के समक्ष भी होगा प्रदर्शन
जिला सर्वोदय मण्डल के मंत्री एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने कहा कि शनिवार को प्रातः साढ़े सात बजे डाक बंगले फतेहगढ़ पहुंचकर शांतिपूर्ण अंहिसक ढंग से पीडब्लूडी सचिव संजीव कुमार के सामने प्रदर्शन किया जायेगा। इसके साथ-साथ संगठन के लोग 10 बजे मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन से मुलाकात करने जिला जेल जायेंगे व बंदियों को फल वितरण करेंगे।