गुलाबी गैंग ने सीएमएस को पकड़कर भेंट की चूड़ियां

Uncategorized

FARRUKHABAD : लोहिया अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं के विरोध में अनशन पर बैठी गुलाबी गैंग कमांडर अंजली यादव ने दोपहर बाद लोहिया के सीएमएस को घेरकर उन्हें चूड़ियां पहनाने का प्रयास किया। आनाकानी करने पर मेज पर ही दर्जनों चूड़ियां पटक कर नारेबाजी करते हुए वापस लौट गयीं।anjali yadav - dr. ak mishra lohiya

अस्पताल कर्मचारियों व सीएमएस की मिलीभगत से लोहिया अस्पताल में अव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने गये फर्रुखाबाद विकास मंच के नगर अध्यक्ष व साथियों पर कई धाराओं में मुकदमें दर्ज किये गये। मामला अब गर्माता ही जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोहिया के प्रशासनिक अधिकारियों के सिर का दर्द भी बन गया है।

anjali yadav - dr. ak mishra lohiyA1ओपीडी के गेट पर सर्वोदय मण्डल के साथ सांकेतिक धरने पर बैठीं गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव अनायास दोपहर के बाद आक्रोषित हो गयीं और अपनी एक दर्जन महिला साथियों के साथ नारेबाजी करते हुए लोहिया की ऊपरी मंजिल पर स्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए के मिश्रा के कार्यालय पहुंच गयीं। जहां गुलाबी गैंग को आया देख अचानक सीएमएस ए के मिश्रा कार्यालय छोड़कर बाहर की तरफ निकले। लेकिन गेट पर ही गुलाबी गैंग ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी करने के साथ ही उन्हें चूड़ियां भेंट कीं और पहनने को कहा।anjali yadav - dr. ak mishra lohiyA2

लेकिन सीएमएस मौका देखकर वहां से खिसके तो पुनः उसी कमरे में गुलाबी गैंग ने उन्हें चारो तरफ से फिर घेरा और चुप्पी साधे सीएमएस ए के मिश्रा एक कर्मचारी की कुर्सी पर चुपचाप बैठे तो महिलाओं ने उन्हें दर्जनों चूड़ियां भेंट कीं। गैंग की कमांडर अंजली यादव ने उन्हें चूड़ियां पहनाने का प्रयास किया और जब सीएमएस चूड़ी पहनने के लिए तैयार नहीं दिखे तो चूड़ियां टेबिल पर पटक कर गुलाबी गैंग नारेबाजी करते हुए वापस धरना स्थल पर आ गया। इस दौरान विकास मंच की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शकुंतला शाक्य के अलावा अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।