FARRUKHABAD : लोहिया अस्पताल में डाक्टरों के ड्यूटी पर विलम्ब से आने पर विकास मंच के कार्यकर्ताओं के साथ हुए विवाद ने अब और अधिक तूल पकड़ लिया है। नगर अध्यक्ष राहुल जैन को डाक्टरों के दबाव में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया। जिससे विकास मंच के साथ-साथ शहर के तमाम संगठनों में आक्रोष है। मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने कहा है कि वह इस लड़ाई को तब तक जारी रखेंगे जब तक लोहिया अस्पताल के कर्मचारी पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा नहीं करते। उन्होंने कहा कि वह विवाद में आरोपी डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही चाहते हैं, अगर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो संगठन हाईकोर्ट की शरण में जायेगा।
मोहन अग्रवाल ने नेकपुर स्थित अपने कोल्ड स्टोरेज में बुलायी पत्रकार वार्ता में कहा कि जिस तरह से मंच लोहिया अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़े था। जिसमें बिजली व्यवस्था, डाक्टरों के समय पर न बैठने, दलालों का अस्पताल में बर्चस्व, चिकित्सकों द्वारा अस्पताल के समय बाहर प्राइवेट हास्पीटलों में जाकर प्रैक्टिस करने की बात प्रमुखता से उठायी गयी थी। जिसको लेकर संगठन ने 1 दिन का अनशन कर प्रशासन को ज्ञापन भी दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस आंदोलन से लोहिया अस्पताल के चिकित्सक पहले से ही योजना बनाये थे। नगर अध्यक्ष राहुल जैन एक दलित व्यक्ति को दवाई न देने की शिकायत करने गये थे। जिस पर पहले से ही मौके की तलाश में बैठे लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों ने विवाद बढ़ाकर हंगामा खड़ा कर दिया और कर्मचारियों ने मिलकर मंच कार्यकर्ताओं से मारपीट भी की। जिसमें सीएमएस डा0 ए के मिश्रा और डा0 योगेन्द्र कुमार की मुख्य भूमिका थी।
मोहन अग्रवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही से संगठन आंदोलित है और सीएमएस व दोषी चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि लोहिया अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर फर्रुखाबाद विकास मंच की तरफ से हाईकोर्ट में जनपद स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में हो रही गड़बड़ी के खिलाफ जनहित याचिका दायर करेगा।
उन्होंने मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकाली और कहा कि मीडिया ने घटना को तोड़ मरोड़ कर पेश किया और पूरे घटना क्रम में राहुल जैन को ही दोषी बना दिया। जबकि नगर अध्यक्ष एक पीड़ित को उचित इलाज कराने के लिए डाक्टर से कहने गये थे।
जेल से छूटने पर राहुल की जोरदार स्वागत की तैयारी
मोहन अग्रवाल ने बताया कि नगर अध्यक्ष राहुल जैन की जमानत की तैयारी चल रही है। जमानत होने पर राहुल जैन की फर्रुखाबाद विकास मंच व अन्य संगठनों की तरफ से जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है।