अराजकता का नंगनाच: युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : पुराने विवाद में सरे बाजार एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया गया। माजरा देख रहे कुछ लोगों ने जब घटना का विरोध किया और अन्य नागरिक एकत्रित हो गये तो आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची।

अपने आपराधिक इतिहास के लिए प्रसिद्ध हो चुका शहर कोतवाली क्षेत्र का घोड़ा नखास क्षेत्र जहां गोली चलना, गुन्डई, मारपीट, दबंगई अक्सर चर्चा में रहते हैं। यह बात पुलिस भी भली भांति जानती है। बीते दिनों भी चीता मोबाइल के सिपाहियों पर कल्लू नाम के युवक ने भिड़न्त के दौरान सरे बाजार फायरिंग भी की थी। जिसे पुलिस ने बाद में जेल भेज दिया। वहीं गुरुवार को फिर एक युवक को गुन्डई का सामना करना पड़ा। कोतवाली पुलिस मूक बनी हुई है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

rajaकोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद निवासी पप्पू शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र राजा जोकि भारतीय पाठशाला में कक्षा 8 का छात्र है। पड़ोसी रुखसार का राजा से कुछ पुराना विवाद चल रहा है। जिस पर रुखसार ने गुरुवार को दोपहर बाद राजा के घर के सामने खड़े होकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत जब राजा ने रुखसार के घर पर की तो रुखसार के परिजन आक्रोषित हो गये। राजा का आरोप है कि रुखसार व उसके पिता लडडन ने उसे जमकर धुन दिया। राजा के दोस्त विकास पुत्र हरिदास शर्मा ने बताया कि राजा को पीटते देख अन्य नागरिक एकत्रित हुए और उसे ललकारा तो परिजन राजा को घायल कर फरार हो गये।

सूचना मिलने पर शहर कोतवाली प्रभारी आर के सिंह व घोड़ा नखास चौकी प्रभारी श्रीकृष्ण मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।