KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : बीते पांच दिन पूर्व कमालगंज के मोहल्ला नई बस्ती में दबंगों द्वारा मारपीट व फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद तूल पकड़े मामले में होमगार्ड एवं पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने मंगलवार को पीड़ितों के हालचाल लिये।
मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव अपने एक दर्जन साथियों के साथ कमालगंज के नई बस्ती निवासी पीड़ित शिक्षिका शिवानी यादव के घर पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मोहल्ले की महिलाओं व युवाओं को बुलाकर हालचाल लिये। जिसमें शिवानी यादव व नई बस्ती में आये दिन अराजक तत्वों का जमावड़ा व गुन्डागर्दी से ऊब चुके लोगों ने शिकायत की कि हमारे सुरक्षा के लिए पिछले थानाध्यक्ष महपत सिंह गौर ने लापरवाही करके इतना बड़ा बबाल करवा दिया।
पीड़ितों ने मंत्री से कहा कि वर्तमान थानाध्यक्ष से कह दें कि किसी तरीके की समस्या अराजक तत्वों व गुन्डा लोगों की आती है तो हमारी बात को सुना जाये जिससे हम लोग स्वतंत्र होकर जी सकें। जिस पर मंत्री ने थानाध्यक्ष दिलेश कुमार सिहं से कहा कि आप इन गुन्डों, अराजक तत्वों से सख्ती से पेश आयें। पीड़ित शिकायत लेकर जाये तो हल्के में न लें। सुरक्षा के लिए क्षेत्र में भ्रमण करें।
इसके बाद मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव शेखपुर गांव में दरगाह शेख मखदमू के सज्जादा नसीन अजीज उल हक गालिब मियां से बात करने के लिए पहुंचे। वहां पहुचंने पर पता चला कि गालिब मियां मौके पर नहीं हैं तो उन्होंने फोन पर ही उनसे बात की व बाद में बात कर लेने को कहकर वापस चले आये। इस दौरान उनके साथ दर्जनों सपाई व थाना पुलिस मौजूद रही।