सपा एमएलसी प्रत्याशी को राशिद ने दिलाया जीत का भरोसा

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : समाजवादी पार्टी के आगरा मण्डल के स्नातक क्षेत्र एमएलसी प्रत्याशी असीम यादव ने बुलबुल कोल्ड स्टोरेज कमालगंज में पहुंचकर बैठक की।बैठक में बोलते हुए ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने उन्हें जीत का भरोसा दिलाया व चुनावी रणनीति तैयार की।rashid zamal siddique

बैठक में एमएलसी प्रत्याशी असीम यादव ने कहा कि मैं आप लोगों के ही बीच का कार्य करता हूं। मुझे नेता जी ने एमएलसी प्रत्याशी बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे आप सभी लोग हमारे साथ इस जिम्मेदारी को सही से निर्वाह करने के लिए साथ खड़े हों। उन्होंने कहा कि कमालगंज क्षेत्र की सारी चुनावी जिम्मेदारी ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी को दी जाती है।
[bannergarden id=”8″]
राशिद जमाल ने कहा कि मुझे एमएलसी प्रत्याशी असीम ने जो कार्य दिया है। उसे ईमानदारी से पूरी लगन के साथ निर्वाह करूंगा और यह वादा करता हूं कि चुनाव अपने यहां से जितवाकर भेजेंगे। बैठक का संचालन शिक्षक नेता राजेश यादव ने किया।  इस दौरान घनश्याम यादव, इरफान, हारुन, दिलशाद, प्रमोद, कृष्ण कुमार, इशरा अहमद, शकील, हसीम मास्टर, जनार्दन यादव, दिलीप गुप्ता, तारिख जंग, फुरकान आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]