आरटीओ कार्यालय में दलालों की गुन्डागर्दी, फिर हुआ काम बंद

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद के आरटीओ कार्यालय में वर्षों से दलाली व फर्जी दस्तावेजों के सहारे लाखों कमाने वाले दलालों की गुन्डागर्दी बखूबी जारी है। मंगलवार को प्राइवेट कर्मचारियों को बाहर निकालने के विवाद में गुन्डई पर उतरे दलालों ने आरटीओ कार्यालय बंद करवा दिया।

विदित हो कि आरटीओ कार्यालय मे पहले ही फर्RI-KANNAUJ-JAYSINGH1जी लाइसेंसों की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। जिसकी फाइलें कानपुर में तलब की जा चुकी है। वहीं बीते दिन आरटीओ कानपुर वीके सोलकिया ने जब निरीक्षण किया तो उन्हें आरटीओ कार्यालय में कैश काउंटर पर प्राइवेट लोग तैनात मिले। जिसके बाद उन्होंने प्राइवेट कर्मियों को हटाने के निर्देश दिये व कानपुर से दो लिपिक भेजने की बात कही।

मंगलवार को कानपुर से दो लिपिकों ने जब जनपद के आरटीओ कार्यालय में चार्ज संभाला तो पहले से कैश काउंटर पर तैनात प्राइवेट कर्मचारी इसका विरोध करने लगे। जिस पर दोनो प्राइवेट कर्मियों को बाहर निकाल दिया गया। जब इसकी भनक अन्य दलालों को लगी तो उन्होंने प्राइवेट कर्मियों का सहयोग करते हुए आरटीओ कार्यालय में धावा बोल दिया और कहा कि यदि उन लोगों को कार्यालय में काम करने को नहीं मिलेगा तो कार्यालय में कोई प्राइवेट चपरासी भी कार्य नहीं करेगा। जिसके बाद पहले से चपरासी का काम कर रहे ललित व अनूप, अजय कटियार को भी दलाल खींचकर ले गये और कहा कि यह लोग भी कार्य नहीं करेगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

घटना की सूचना आर आई जयसिंह ने कानपुर कार्यालय में दी। जिसके बाद आरटीओ कार्यालय फिर बंद कर दिया गया। दूर दराज से अपने कार्यों के लिए आने वाले लोग मायूस होकर घरों को लौट गये।